5 मिनट में बच्चों की खांसी का पक्का घरेलू इलाज

.
.

आज बात करेंगे  बदलते मौसम में बच्चों को होने वाली साधारण बीमारियां जैसे खांसी, नजला, जुकाम की , इनमें से सबसे ज्यादा तकलीफ देती है खांसी, तो इस खांसी को खत्म करने के लिए आज हम बताएंगे आपको एक रामबाण घरेलू नुस्खा जिसकी मदद से आप खांसी को रातों रात खत्म कर सकते है और बच्चों को स्वास्थ्य लाभ दे पाए, खांसी का  कारण होता है बच्चों में इम्यून सिस्टम का कमजोर होना और जब भी मौसम बदलता है तब बच्चों का बड़ों का सभी का इम्यून सिस्टम थोड़ा कमजोर हो ही जाता है ,घरेलू नुस्खों के माध्यम से आप इम्यून सिस्टम को भी स्ट्रांग कर सकते हैं ताकि बच्चे बार-बार बदलते मौसम का शिकार न हो, तो आइए जानते हैं आज का नुस्खा ,

 बच्चों की खासी को खत्म करने का सबसे अच्छा इलाज है काली मिर्च  दो चम्मच शहद और दो चुटकी काली मिर्च पाउडर को मिक्स करके हर 2 घंटे पर बच्चे को पिलाते रहे ,कुछ ही समय पर खत्म हो जाएगी खांसी

 इसके बाद में एक और रामबाण इलाज है सेब का सिरका, सेब का सिरका गले में खराश की रामबाण दवा है गले में पैदा होने वाले बैक्टीरिया को खत्म करने में  मदद करता है सेब का सिरका क्योंकि इसमें जीवाणुरोधी तत्व होते हैं 1 टेबल स्पून सेब का सिरका लीजिए एक टी स्पून  अदरक और 1 टी स्पून शहद अब तीनों को मिक्स कर लीजिए रात में सोने से आधे घंटे पहले इस  मिक्स  को अपने बच्चों को खिलाएं सुबह तक खासी छूमंतर हो जाएगी,

 इसके अलावा एलोवेरा 1 टेबल स्पून और  चुटकी भर दालचीनी पाउडर को मिक्स करके खाना खाने के बाद में सुबह शाम बच्चों को खिलाएं।सरसों का तेल और लहसुन की मालिश कीजिये साथ ही तुलसी की चाय पिलाइये , धन्यवाद 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

bhindi powder/bhindi powder online/असली भिंडी पाउडर/

पेशाब में चिपचिपा पानी निकलना हमेशा के लिए बंद करें