त्वचा की बड़ी से बड़ी समस्याओं के आसान घरेलू नुस्खे #2
.
आज हम आपको बताएंगे दादी के रामबाण घरेलू नुस्खे और आज का जो विषय है वह है त्वचा से संबंधित जो भी परेशानी है तो अधिकतर परेशानियों का दादी नानी जो इलाज करती थी ,वह साधारण नुस्खे आज हम आपको बताएंगे , इनको इस्तेमाल करें जब भी आपको त्वचा से संबंधित कोई भी प्रॉब्लम हो तब,
सबसे पहले यदि आपको दाद की प्रॉब्लम है दाद और खुजली की प्रॉब्लम है तो आपको कच्चे पपीते का रस दाद पर लगाना चाहिए, नियमित सुबह-शाम दो-चार दिन में आपकी दाद जड़ से खत्म हो जाएगी।
इसके बाद में यदि त्वचा जल जाए अचानक कभी खाना बनाते समय महिलाएं अधिकतर किचन में थोड़ा बहुत जल जाए तो उस स्थिति में आप तारपीन का तेल तुरंत लगा ले, जलन तुरंत के तुरंत कम हो जाएगी।
यदि आप आग से जल गए हैं तो आप शहद लगा लीजिए, इससे आपको फफोले नहीं उठेंगे,
त्वचा की बड़ी से बड़ी समस्याओं के आसान घरेलू नुस्खे #2
यदि आपके होठों का कालापन बहुत ज्यादा हो गया है तब आप कच्चा दूध रोज रात को सोने से पहले लगाएं कुछ ही दिनों में होंठ गुलाबी होने लगेंगे,
काले होठों को गुलाबी करने के लिए एक और साधारण नुस्खा है मक्खन में केसर मिलाकर रात को सोते समय यदि आप होठों पर लगाते हैं तो दे तो होठों कुछ ही दिन में गुलाबी हो जाएंगे।
झाइयां
चेहरे पर झाइयां होने पर तारपीन का तेल कुछ देर के लिए लगा कर धो ले कमाल का नुस्खा है चेहरे की झाइयां 5 दिन में पूरी तरीके से गायब हो जाएगी।
यदि आपको मुहांसे की समस्या है तब आप रात को सोते समय काली मिर्च का चूर्ण मुहांसों पर लगाकर सो जाए मुंहासे खत्म हो जाएंगे।
टमाटर के रस को चेहरे पर लगाने से चेहरे के दाग धब्बे दूर हो जाते हैं.
चेहरे से तिल और मस्से हटाने के लिए रोजाना एलोवीरा जेल लगाएं।
फोड़े फुंसी होने पर पिसी हुई अजवायन में नींबू का रस मिलाकर लगाएं....
.
.
#praacheen raamabaan nuskhe,praacheen raamabaan nuskhe,प्राचीन रामबाण नुस्खे,pracheen ramban nuskhe

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें