आंखों के लिए दादी नानी के घरेलू नुस्खे
आंखों के लिए दादी नानी के घरेलू नुस्खे
आज के वीडियो में बात करेंगे आंखों की सामान्य देखभाल और कुछ साधारण समस्याओं के बारे में और आपको बताएंगे आंखों की कुछ आंखों के लिए कुछ अद्भुत घरेलु नुस्खे जो कि हमारी दादी नानी बरसों से उपयोग करती आ रही है, यह पूरी तरीके से अनुभूत और कारगर नुस्खे हैं आप भी इनका उपयोग करके फायदा उठाएं और अपनी आंखों को स्वस्थ रखें,
सबसे पहले एक बहुत ही लाजवाब नुस्खा आपको बताना चाहूंगा कभी कबार ऐसा होता है की आंखों में मच्छर घुस जाता है, मच्छर चला जाता है , उस स्थिति में उल्टे पांव कुछ कदम यदि आप पीछे की तरफ चलते हैं तो मच्छर अपने आप निकल जाता है यह बहुत ही गजब की बात
है जरूर प्रयोग करके देखें सौ प्रतिशत कारगर है
इसके अलावा आंख पर यदि फुंसी निकल आए किसी संक्रमण की वजह से कई बार ऐसा होता है कि रात को सोए सुबह सोकर उठे तो आंख के ऊपर फुंसी आ जाती है उस फुंसी को ठीक करने के लिए लोंग को घिसकर किसी पत्थर पर या घरों में सिलबट्टा उपयोग होता है उस पर थोड़ा सा पानी लगा कर आंख पर लगा ले, रात को सोते समय सुबह तक आपकी फुंसी ठीक हो चुकी होगी,
आंखों की रोशनी की बड़ी समस्या है आज की पीढ़ी को, हमारी दादी नानी इसके लिए आंवले के रस में शहद मिलाकर बच्चों को दिया करती थी एक और बड़ा कारगर और हजारों वर्ष पुराना नुस्खा आपको बता रहा हूं यह हर घर में उपयोग होता था, इसके लिए बटर मैं थोड़ी सी काली मिर्च मिलाकर रोज खाइए ,आपको जीवन में कभी भी आंखों की रोशनी की कमी नहीं होगी, आंखों की रोशनी के लिए अखरोट का तेल इसको रात को सोते समय आंखों के आसपास मालिश कीजिए मसाज कीजिए,
संतरे के रस में नमक और काली मिर्च डालकर नियमित रूप से पीने से जीवन में कभी भी नजर की कमजोरी नहीं आएगी और यदि आपकी नजर कमजोर हो गई है तो पूरी तरीके से खत्म हो जाएगी, यह कुछ बेहद कमाल के घरेलू नुस्खे आज मैंने आपको बताए हैं जो की पूरी तरीके से आजमाए हुए हैं हजारों वर्षों से हमारे पूर्वजों के द्वारा आप भी इनका उपयोग करके अपनी आंखों को स्वास्थ्य प्रदान करें, निरोगी रहें, साथ ही इस वीडियो को अपने दोस्तों के साथ परिवार के सदस्यों के साथ शेयर भी करें ताकि अधिक से अधिक लोग इस वीडियो से फायदा उठा पाए, धन्यवाद।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें