शीतपित्त का पक्का घरेलू इलाज देखिये 5 मिनट में
काली मिर्च पीसकर घी में मिलाकर चाटने से शीतपित्त में बहुत जल्दी आराम मिलता है,
काली मिर्च गुड़ में मिलाकर खाने से शीतपित्त में बहुत जल्दी आराम मिलता है,
रोज सुबह खाली पेट नीम की निंबोली का गूदा शहद में मिलाकर खाने से शीत पित्त की समस्या जड़ से खत्म हो जाती है,इसके सिवा नीम घनवटी नाम से एक आयुर्वेदिक औषधि बाजार में उपलब्ध है इसका उपयोग यदि आप रोज करते हैं तो दो-चार दिन में ही आपको बहुत अच्छा फर्क नजर आने लगेगा ,यदि आपकी समस्या पुरानी है तो इसको कुछ माह तक लगातार लेते रहें निश्चित तौर पर आपका शीतपित्त जड़ से खत्म हो जाएगा,
आधा चम्मच हल्दी तवे पर भून कर रोज एक गिलास दूध के साथ सेवन करने से शीतपित्त जड़ से खत्म हो जाता है, इसके अलावा हरिद्राखंड एक बहुत अच्छी औषधि है जो कि बाजार में आसानी से उपलब्ध हो जाती है इसको रोज खाने से शीतपित्त स्थाई तौर पर खत्म हो जाता है,

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें