टोंसिल के लिए पक्का घरेलू उपचार है पान का पत्ता
टोंसिल के लिए पक्का घरेलू उपचार है पान का पत्ता
आज के वीडियो में हम बात करेंगे टॉन्सिल की समस्या की जैसा कि अक्सर मौसम के बदलने पर बच्चों को बड़ों को सभी को गले में टॉन्सिल की समस्या हो जाती है आज की वीडियो में हम आपको बताएंगे टॉन्सिल के बहुत आसान और घरेलू उपाय जिनकी मदद से आप घर पर ही आसानी से टॉन्सिल का इलाज कर पाएंगे, हमारे यहां टॉन्सिल को गिल्टियां भी बोला जाता है गले के प्रवेश द्वार के दोनों ओर मास की एक गांठ होती है इसी को टांसिल कहते हैं जब टॉन्सिल की समस्या होती है तब अपना थूक निकलने में भी बहुत तकलीफ होती है कष्ट होता है गले पर कपड़ा तक सहन नहीं होता है इसके लिए कुछ आसान और बेहद कारगर घरेलू उपाय आज आपको बताऊंगा जिनकी मदद से आप बच्चों के बड़ों के सभी के टॉन्सिल घर पर ही ठीक कर पाएगी,
सबसे पहला उपाय गर्म पानी में दो चुटकी सेंधा नमक अच्छी तरह मिला लें फिर उस पानी से दिनभर मैं चार पांच बार कुल्ला करें ,
फिटकरी का चूर्ण ,अजवाइन का चूर्ण ,दोनों को पानी में घोलकर गाड़ा गाड़ा लेप गले के बाहर लगाएं इससे बहुत आराम मिलेगा,
तुलसी की मंजरी को शहद में मिलाकर सुबह शाम चाटने से टॉन्सिल बहुत जल्दी ठीक हो जाते हैं,
सादे पानी में अदरक का रस पिसी हुई हल्दी मिलाकर के रात को सोने के ठीक पहले इसका सेवन करें
एक और रामबाण नुस्खा आपको बताना चाहूंगा इसके लिए हमें चाहिए होगा पान का पत्ता, आधा चम्मच मुलेठी का चूर्ण 2 लोग और दो चार दाने पिपरमिट इस सब को थोड़े से पानी में उबाल लें काढ़ा बनाकर इसको पिए रामबाण उपाय है ,
टॉन्सिल की समस्या के लिए एक बहुत ही कारगर और पुराना नुस्खा है दूध में हल्दी मिलाकर रात को सोने के ठीक पहले पिए, एक-दो दिन में आपके टॉन्सिल से पूरी तरीके से ठीक हो जाएगी,
इसके साथ ही कच्ची हल्दी का रस एक चम्मच बिस्तर पर लेटने के बाद में उसको कुछ देर मुहॅ में रखे रहे , सुबह तक आपके टॉन्सिल पूरी तरीके से ठीक हो जाएंगे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें