घरेलू नुस्खे आपके लाड़लो की सेहत के लिए

.
.
बारिश के मौसम में बच्चों का इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है जिसकी वजह से वह जल्दी-जल्दी बीमार पड़ते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कुछ घरेलू प्रयोग जिनका उपयोग करके आप हुए मानसून में स्वस्थ रह सकते हैं अपने परिवार को स्वस्थ रख सकते हैं ,
तो सबसे पहले मैं आपको बताना चाहूंगा बच्चों के लिए यदि आपके बच्चे जल्दी-जल्दी बीमार होते हैं विशेषकर मानसून में  तब आपको

 लहसुन को दूध में उबालकर  अधिकतम दो गली ले ले और दोनों को एक गिलास दूध में उबालें और वह अपने बच्चों को पिलाइये ,

 इसको पिलाने से इम्यून सिस्टम बहुत मजबूत होता है और इससे आपके बच्चे जल्दी-जल्दी बीमार नहीं पड़ेंगे ,

लहसुन की कलियों को आग में भूनकर खिलाने से बच्चों के सांस लेने में तकलीफ पर काबू पाया जा सकता है,

 सर्दी जुखाम की स्थिति में लहसुन के रस की कुछ बूंदें रूई के फाहे पर डालकर सूंघने  से आराम मिलता है,

 काली खांसी होने पर इसके कलियों का रस निकालें एक चम्मच के लगभग चुटकी भर सेंधा नमक मिलाकर पिए,

 लहसुन की कलियों को तेल में काली होने तक भुने ठंडी होने पर उसको पीड़ित की छाती पर लगाएं।

 यदि मानसून कभी कोई विषैला कीड़ा काट ले तो उसकी जो जलन होती है उस पर लहसुन को पीसकर लगाएं ,
.

 यह कुछ लहसुन के घरेलू नुस्खे बच्चों के लिए, मानसून में लहसुन का उपयोग करते रहे तो आपके बच्चे संक्रमण वाली बीमारियों से जल्दी-जल्दी बीमार नहीं होते और सेहत मंद  बने रहेंगे , धन्यवाद।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

bhindi powder/bhindi powder online/असली भिंडी पाउडर/

पेशाब में चिपचिपा पानी निकलना हमेशा के लिए बंद करें