दर्द में बहुत काम के है ये अचूक घरेलू पेनकिलर



आज के वीडियो में हम बात करेंगे घरेलू दर्द निवारक नुस्खों की,प्राकृतिक दर्द निवारक की - दोस्तों जैसा कि अचानक दर्द होता है उस स्थिति में यदि कोई दवा उपलब्ध नहीं हो तो बड़ी जटिल समस्या हो जाती है यदि कोई दवा मिल भी जाती है तब भी कई बार ऐसा होता है बच्चों को ,बुजुर्गों को बगैर डॉक्टर को दिखाएं दवा ही दे सकते ,यदि ऐसी स्थिति हो जाए तब आप घरेलू नुस्खों का प्रयोग कर सकते हैं, आपको दर्द से एलोपैथिक दवाइयों जितना ही आराम मिलेगा और किसी भी तरीके का साइड इफेक्ट भी नहीं होगा ,यह नुस्खे बहुत कारगर है बच्चों को होने वाली अचानक दर्द ,जैसे कान का दर्द ,दातों में दर्द इन सभी समस्याओं के लिए बहुत कारगर हैं यह घरेलू नुस्खे, तो आज मैं आपको बताऊंगा कि घर में उपयोग होने वाले कुछ साधारण मसाले जिनका उपयोग करके आप अधिकतर दर्दों को निश्चित तौर पर ठीक कर पाएंगे,

अक्सर महिलाओं को पीरियड्स के दौरान बहुत दर्द होता है उसी स्थिति के लिए यदि महिलाएं अपनी डाइट में रेगुलर और ओट्स  उपयोग करते हैं तो निश्चित तौर पर उनको पीरियड के टाइम पर दर्द नहीं होगा,

 सबसे पहले हम बात करेंगे दांतों का दर्द या मसूड़े में सूजन इसमें लौंग का उपयोग करें लौंग का तेल लगाएं, लौंग को पीसकर दर्द वाली जगह पर लगाएं और ऐसा दो तीन बार करें निश्चित तौर पर दांतों का दर्द और मसूड़ों की सूजन दोनों में ही आपको बेहद आराम मिलेगा, 

इसके अलावा मांसपेशियों का दर्द, जोड़ों में अकड़न, में  अदरक बहुत कमाल की चीज़ है इसको आप चाय बनाकर पी सकते हैं रस ले सकते हैं या जैसे भी आप आसानी से ले सकें उस तरीके से इसका उपयोग कर सकते हैं ,

लहसुन, लहसुन को तेल में उबालकर या जलाकर कान के पकने या सूजन में होने वाले दर्द में  लगाने से दर्द में बहुत तेजी से आराम मिलता है ,
गले में खराश और दर्द में  गर्म पानी में नमक मिलाकर कुल्ला करने से दर्द और संक्रमण में तुरंत आराम मिलता है
हल्दी और पिपरमिंट  चोट से लेकर शरीर के दर्द और ऐंठन में बहुत आराम पहुंचाते हैं दूध के साथ हल्दी को खाया जा सकता है 
 गर्म पानी में कुछ पिपरमिंट तेल की बूंदें डालकर सिकाई करने से बहुत आराम मिलता है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

bhindi powder/bhindi powder online/असली भिंडी पाउडर/

पेशाब में चिपचिपा पानी निकलना हमेशा के लिए बंद करें