हृदय रोग के लिए दादी माँ के रामबाण घरेलू नुस्खे
हृदय रोग के लिए दादी माँ के रामबाण घरेलू नुस्खे
दिल के रोगो के लिए रामबाण ओसधि है लहसुन , सुबह शाम चार बूंद लहसुन का रस हलके गर्म पानी के साथ लीजिये और इस नुस्खे के साथ में अलसी के भुने हुए बीज एक टेबल स्पून चबा कर खाइये , अचूक घरेलू नुस्खा है हार्ट के रोगो के लिए जरूर उपयोग कीजियेगा ,
दिल का दौरा न पड़े इसके लिए सबसे अच्छा घरेलू उपाय है लौकी ka जूस रोज सुबह पीजिये साथ ही नियमित रूप से एक समय लौकी की सब्जी बनाकर खाइए,
यदि आपकी धड़कन अचानक से बढ़ जाती हो, थोड़ा सा चलने फिरने पर ही धड़कन तेजी से बहुत ज्यादा बढ़ जाती हो, उस स्थिति में सेब का मुरब्बा सुबह शाम खाइए, इससे आपकी धड़कन नियमित हो जाएगी,
दिल की बीमारियों से बचे रहने के लिए यह जरूरी है कि रिफाइंड तेल ना खाये ,उसकी जगह सरसों का तेल उपयोग कर सकते हैं सरसों के तेल के उपयोग से किसी भी तरीके से बैड कोलेस्ट्रॉल नही बढ़ता है,
इसके सिवा गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें इससे आपका रक्त संचार ठीक रहता है,
ह्रदय रोग के लिए दो अनुभूत उसके हैं इनका अवश्य प्रयोग करें इसके लिए हमें चाहिए होगा 40 ग्राम आंवले का रस और 20 ग्राम गाजर का रस दोनों को मिलाकर मिक्स करने के बाद में पी लीजिए इससे आपका बीपी कंट्रोल रहेगा ह्रदय रोगों की रोकथाम मैं सहायता मिलेगी ,
एक और बहुत ही कामयाब नुस्खा दिल के रोगियों के लिए बताना चाहूंगा इसके लिए आपको चाहिए होगा 1 ग्राम सूखा धनिया , 1 ग्राम सर्पगंधा ,2 ग्राम मिश्री तीनों को पीसकर ताजे पानी के साथ में यदि खाते हैं तो, उच्च रक्तचाप पूरी तरह से नियंत्रित रहता है, दिल के स्वास्थ्य के लिए यह नुस्खा बेहद कारगर है ,यदि आप ह्रदय की बीमारियों से पीड़ित है तब आप इन नुस्खों का नियमित उपयोग कीजिये, निश्चित ही आपको फायदा मिलेगा , धन्यवाद।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें