मेमोरी को शार्प करने के लिए आजमाए हुए घरेलू नुस्खे
सबसे पहले अपने बच्चों को गुलकंद रोज खिलाएं गुलकंद खाने से याददाश्त ,मेमोरी पावर बहुत तेजी से बढ़ती है, इसके अलावा 10 बादाम रात को भिगो दें सुबह इनका छिलका उतारकर इसे मक्खन और मिश्री मिलाकर आप यदि बच्चों को खिलाते हैं तो मेमोरी बहुत तेजी से बढ़ती है, इसके अलावा उड़द की दाल रात को भिगोकर रख दीजिए, सुबह इसको पीस लीजिए ,पिसी हुई दाल को दूध और मिश्री के साथ खिलाइए, इसके अलावा अखरोट भी याददाश्त बढ़ाने के लिए बहुत अच्छी घरेलू औषधि है साथ ही तनाव को भी कम करता है ,
एक बहुत आसान लेकिन बहुत ही पावरफुल नुस्खा और मैं आपको बताना चाहूंगा इसके लिए आपको चाहिए होगा गाय का घी, गाय का घी याददाश्त को बढ़ाने के लिए दिमाग की शक्ति को बढ़ाने के लिए बहुत कमाल की चीज़ है, बच्चों को थोड़ा सा घी खाने को तो दे ही, बच्चों को खिलाएं साथ ही बच्चों के सर में गाय के घी की मालिश भी करें, हफ्ते में कम से कम 2 से 3 बार बच्चों के सर पर गाय के घी से मालिश करने से स्मरण शक्ति बढ़ती है. धन्यवाद
STAND WITH KERALA
http://cdit-webserver-890843478.ap-south-1.elb.amazonaws.com/#contact-page

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें