मेमोरी को शार्प करने के लिए आजमाए हुए घरेलू नुस्खे




आज की वीडियो में कब बात करेंगे हम बात करेंगे बच्चों की मेमोरी पावर कि उसको किस तरीके से बढ़ाए घरेलू नुस्खों के माध्यम से ,जो बच्चे पढ़ाई नहीं करते हैं उनके लिए यह नुस्खे  यदि आप उपयोग करते हैं तो वह कभी भी बहुत ज्यादा आसानी से याद कर लेंगे कुछ बच्चे आपने अक्सर देखा होगा पढ़ाई के नाम से ही भागते हैं ,वहीं कुछ बच्चे एक बार पढ़कर ही सारी चीजें याद कर लेते हैं, वो कम समय में ज्यादा अच्छे से पढ़ाई कर पाते क्योंकि उनकी मेमोरी अच्छी होती है मेमोरी के लिए आहार का , खाने का यदि आप ध्यान रखें शुरू से तो बच्चों की स्मरण शक्ति तेज होती जाएगी ,यह जो नुस्खे बताएं यह सभी मेमोरी शार्प  करने के लिए है इसका उपयोग करें यदि आपके बच्चे नही पढ़ते है या  उनकी याददाश्त बहुत कमजोर है तब ये नुस्खा जरूर उपयोग करें ,आपको निश्चित तौर पर फायदा दिखेगा ,


सबसे पहले अपने बच्चों को गुलकंद रोज खिलाएं गुलकंद खाने से याददाश्त ,मेमोरी पावर बहुत तेजी से बढ़ती  है, इसके अलावा 10 बादाम रात को भिगो दें सुबह इनका छिलका उतारकर इसे मक्खन और मिश्री मिलाकर आप यदि बच्चों को खिलाते हैं तो मेमोरी बहुत तेजी से बढ़ती है, इसके अलावा उड़द की दाल रात को भिगोकर रख दीजिए, सुबह इसको पीस लीजिए ,पिसी हुई दाल को दूध और मिश्री के साथ खिलाइए, इसके अलावा अखरोट भी याददाश्त बढ़ाने के लिए बहुत अच्छी घरेलू औषधि है साथ ही तनाव को भी कम करता है ,
एक बहुत आसान लेकिन बहुत ही पावरफुल नुस्खा  और मैं आपको बताना चाहूंगा इसके लिए आपको चाहिए होगा गाय का घी, गाय का घी याददाश्त को बढ़ाने के लिए दिमाग की शक्ति को बढ़ाने के लिए बहुत कमाल की चीज़ है, बच्चों को थोड़ा सा घी खाने को तो दे ही, बच्चों को खिलाएं साथ ही बच्चों के सर में गाय के घी की मालिश भी करें, हफ्ते में कम से कम 2 से 3 बार बच्चों के सर पर गाय के घी से मालिश करने से स्मरण शक्ति बढ़ती है. धन्यवाद

 STAND WITH KERALA

http://cdit-webserver-890843478.ap-south-1.elb.amazonaws.com/#contact-page

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

bhindi powder/bhindi powder online/असली भिंडी पाउडर/

पेशाब में चिपचिपा पानी निकलना हमेशा के लिए बंद करें