सांस फूलने की समस्या का पक्का इलाज है ये नुस्खा





                                           सांस फूलने की समस्या का पक्का इलाज है ये नुस्खा 

आज के वीडियो में हम बात करेंगे सांस का फूलना ,सांस लेने की तकलीफ, सांस लेने की प्रक्रिया में संक्रमण, एलर्जी संक्रमण, सूजन ,चोट या मेटाबोलिक स्थितियों की वजह से होने वाला इन्फेक्शन ,आपको सांस लेने में यदि समस्या आती है आपकी सांस बहुत जल्दी फूल जाती है आप थोड़ी सी सीढ़ियां चढ़ते हैं आपकी सांस फूल जाती है ,मौसम बदलता है आपकी सांस फूल जाती है, सभी स्थितियों के लिए एक बेहद कारगर औषधि, घरेलू औषधि बतायंगे  जिस के उपयोग से आप पूरी तरीके से रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन से मुक्त रह सकेंगे साथ ही आपका इम्यून सिस्टम भी बहुत मजबूत हो जाएगा , यदि आपको गले में दर्द, ठंड, खांसी और अस्थमा की प्रॉब्लम  है, उस स्थिति में आपको बताए गए घरेलू नुस्खों का प्रयोग करना है, निश्चित तौर पर सांस की बीमारियों का रामबाण इलाज है यह घरेलू नुस्खे , इनका प्रयोग करके आप पूरी तरीके से सांस की समस्याओं से ,सांस फूलने की समस्या से पूरी तरीके से मुक्त हो सकते है ,


मुलेठी स्टिक को  साधारण रूप से मुंह मे रख कर धीरे-धीरे चूसते रहे ,ऐसा आपको दिन में दो तीन बार करना है यदि आप मुलेठी स्थित को चूसना पसंदा न  करें, उस स्थिति में आप एक और उसका उपयोग कर सकते हैं ,

इसके लिए आपको मुलेठी की चाय बनाना होगी उस चाय में एक चम्मच अदरक का रस मिलाकर पी सकते हैं इसको भी आपको दिन में दो-तीन बार पीना होगा,इम्यूनिटी को मजबूत करने के लिए रोज़ उपयोग कीजिये ,






 इस तरीके से यदि आप मुलेठी का प्रयोग करते हैं तो गले में होने वाली किसी भी इन्फेक्शन में , दांतों और मसूड़ों की कोई भी समस्या, आपकी सांसों पर आने वाली बदबू, मसूड़ों की सूजन, में  बेहद फायदा मिलेगा,यह एक बेहतरीन औषधि है सांस फूलने की समस्या में यदि आपको अस्थमा की प्रॉब्लम है , उस स्थिति में भी आप मुलेठी का उपयोग
 कर सकते हैं, चाय बनाकर मुलेठी की चाय पिए आपको दमा  के होने वाले इन्फेक्शन में तुरंत आराम मिलेगा, गले में होने वाली सूजन में आप मुलेठी की चाय पीजिए, उसमें भी आपको फायदा होगा, श्वास लेने की प्रक्रिया में होने वाली किसी भी तरीके के इंफेक्शन की रामबाण दवा है मुलेठी, इसका आप चाय की तरह उपयोग कर सकते हैं या इसका एक छोटा टुकड़ा मुंह में रखकर चूसते  हैं तब भी आपको बराबर फायदा मिलेगा ,दोस्तों यह था आज का वीडियो इस वीडियो को अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ जरुर शेयर करें, ताकि अधिक से अधिक लोग वीडियो से  फायदा उठा पाए, धन्यवाद।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

bhindi powder/bhindi powder online/असली भिंडी पाउडर/

पेशाब में चिपचिपा पानी निकलना हमेशा के लिए बंद करें