बार बार पेशाब लगने का पक्का आयुर्वेदिक इलाज




                       बार बार पेशाब लगने का पक्का आयुर्वेदिक इलाज

यदि छोटे बच्चों को बिस्तर में बार बार पेशाब लगता है और वह बिस्तर गीला कर देते हैं, उस स्थिति में आप को जायफल को  बहुत ही कम मात्रा में दूध के साथ पिला सकते हैं  उपाय आप बच्चों के लिए करते हैं,  तो 48 घंटे के अंदर अंदर उनका बिस्तर पर पेशाब ज्यादा लगना बंद हो जाएगा  .

यदि बड़ों को यह समस्या होती है  बहुत से व्यक्ति होते हैं जिनको बार-बार पेशाब जाने की समस्या रहती है, तो उनके लिए हम आपको बताएंगे एक बढ़िया नुस्खा।

 इसके लिए आपको चाहिए होगा अनार के छिलकों का पाउडर को लगभग 5 ग्राम आपको लेना है, दिन में दो बार इसको आपको सहद के साथ में ले सकते या पानी के साथ भी ले सकते हैं ,इसको यदि आप दिन में 2 बार लेते हैं तो आप की बार बार पेशाब जाने की समस्या डेफिनेटली खत्म हो जाएगी ,

इसके सिवा एक और उपाय कर सकते हैं आप खाली पेट तुलसी के पत्ते एक चम्मच शहद के साथ में रोज खाएं आराम मिलेगा।

 इसके अलावा आंवले का चूर्ण थोड़े से गुड़ के साथ में सुबह शाम ले इससे भी आराम मिलेगा यदि यह भी नहीं कर पाए तो सिंपल ही आंवले का रस एक कप रोज सुबह पी लें इससे सौ प्रतिशत आराम मिलेगा

 इसके सिवा यदि गुड़  के साथ में भुने  हुए चने खाते हैं तो उसके 5 दिन में उनकी समस्या खत्म हो जाएगी और शरीर भी ताकतवर होगा
 एक  बहुत साधारण उपाय है मीठा सोडा इसको आप एक गिलास पानी में डालकर यदि पीते हैं तो आपको इस परेशानी से निजात मिल सकती है

परहेज 
. बार-बार पेशाब की समस्या है चाय, कॉफी , कोल्डड्रिंक और विशेषकर बीयर बिल्कुल भी नही ले 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

bhindi powder/bhindi powder online/असली भिंडी पाउडर/

पेशाब में चिपचिपा पानी निकलना हमेशा के लिए बंद करें