लंबे बालों का राज है प्याज, जानें कैसे


लंबे बालों का राज है प्याज, जानें कैसे


सभी महिलाओं की हार्दिक इच्छा होती है कि उनके बाल हेल्दी रहें, लंबे घने और काले बने रहें, इसके लिए बहुत सारे उपाय मार्केट में मिलते हैं ,और कई सारे फायदा करते हैं कई सारे नहीं करते लेकिन मैं आपको एक आज रामबाण उपाय बताऊंगा जो कि सो प्रतिशत बालों की सभी समस्याओं के लिए एक बेहतरीन घरेलू नुस्खा साबित होगा, इसमें सभी जरूरी चीजें हैं जो कि बालों की ग्रोथ के लिए, बालों की सेहत के लिए, बालों को लंबा करने के लिए, और बाल हमेशा काले बने रहें इसके लिए, जो भी जरूरी तत्व हमारे बालों को चाहिए होते हैं, वह सभी इस नुस्खे  में समाहित है, यदि आप निरंतर इसका उपयोग करते रहते हैं, तो निश्चित तौर पर बालों के लिए यह एक कामयाब नुस्खा  सिद्ध होगा,

 सबसे पहले इसके लिए हमें चाहिए होगा 2 टेबल स्पून आलू का रस, इसके बाद में 2 टेबलस्पून चुकंदर का रस, और 2 टेबल स्पून सफेद प्याज का रस, तीनों को मिक्स करके सर के बालों के  धीरे-धीरे लगभग 20 मिनट तक मसाज करें, इसका प्रयोग रात को सोते समय करें तो बहुत बेहतर परिणाम बहुत जल्दी मिलेगी, यदि सुबह करना हो तो  नहाने के बाद में जब बाल सूख जाए तब इसको मसाज करें ,और लगभग 4 से 5 घंटे तक बालों में लगा रहने दें ,बालों की किसी भी प्रकार की समस्या पर यह अद्भुत लाभ प्रदान करता है, यदि आप भी बालों की समस्या से परेशान  हैं ,तो जरूर इसका प्रयोग करें, यकीन करें आपको निश्चित तौर पर फायदा मिलेगा।

 यदि आपके बालों में रूसी है तो आप इस नुस्खे में एक चुटकी के लगभग फिटकरी पाउडर मिलाये  और बालों में इसको लगा ले 1 घंटे बाद बालों को शैंपू कर ले ,आपकी रूसी पूरी तरह से ख़तम हो जयेगी।
, thank you everyone 🙏🙏🙏.




                              अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखिए


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

bhindi powder/bhindi powder online/असली भिंडी पाउडर/

पेशाब में चिपचिपा पानी निकलना हमेशा के लिए बंद करें