नाखूनों में फंगस इंफैक्शन का पक्का इलाज है अजवायन,best nail fungus treatment reviews
नाखूनों में फंगस इंफैक्शन का पक्का इलाज है अजवायन
आज के वीडियो में आपको बताएंगे नाखूनों के इनफेक्शन का एक अनोखा लाजवाब इलाज इसकी मदद से आप शर्तिया 1 हफ्ते के अंदर अंदर इनफेक्शन को पूरी तरीके से खत्म कर सकते हैं इसमें सभी तरीके के घरेलू उपाय आपको बताएं है अक्सर लोगों को यह समस्या हो जाती है इसका कारण है प्रदूषण ,साफ सफाई , सिंथेटिक मोजे और पसीना इसके अलावा इम्यून सिस्टम कमजोर होने पर भी फंगस की समस्या होती है तो आइए जानते हैं विस्तार से फंगस के घरेलू इलाज के बारे मेंएप्पल साइडर विनेगर को हल्के गर्म पानी में 1 टेबलस्पून डाल कर के अपने पैरों को कुछ देर के लिए इस पर रखिए फिर सादे पानी से धो लीजिए दिन में दो बार ऐसा कीजिए,
नींबू का रस दिन में दो बार अपने नाखूनों पर अच्छे से लगाएं जब यह सूख जाए सादे पानी से धो लीजिए, यह सभी उपाय 1 हफ्ते में आपकी नाखूनों की फंगस को पूरी तरीके से खत्म कर देंगे।
सबसे अनोखा उपाय है टी ट्री ऑयल इसको आप अपने नाखून पर रोज दिन में तीन बार उपयोग करें एक हफ्ते में निश्चित तौर पर आपके फंगस खत्म हो जाएगी इसके अलावा अजवाइन का तेल भी फंगस का एक लाजवाब उपाय दिन में दो बार नाखूनों पर इसका उपयोग करें
अजवाइन का तेल और टी ट्री ऑयल मे थोड़ा सा जैतून का तेल मिक्स करके इसको नाखूनों पर लगाकर छोड़ दे जब यह सूख जाए तब से साफ पानी से धो लीजिए 1 हफ्ते के अंदर अंदर आपकी समस्या पूरी तरीके से खत्म हो जाएगी यदि इनमें से कोई भी उपाय आप नहीं कर पाए तब आप एक बहुत साधारण उपाय कर सकते हैं विक्स वेपरब का, विक्स वेपरब को अपने नाखूनों पर दिन में दो बार उपयोग करें 1 हफ्ते में आपकी समस्या पूरी तरीके से खत्म हो जाएगी, धन्यवाद.

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें