सर्दी- खांसी और कफ की समस्याओं का पक्का घरेलू उपाय
सर्दी- खांसी और कफ की समस्याओं का पक्का घरेलू उपाय
आज के वीडियो में बात करेंगे सर्दी की समस्याओं की जैसे ,गले में इन्फेक्शन, खासी, सर्दी, जुखाम, अस्थमा, सांस की समस्या, इन सभी समस्याओं का रामबाण उपाय हम आपको आज बतायंगे ,इसके कई सारे घरेलू उपाय जिनकी मदद से आप सर्दी के मौसम में किसी भी तरीके के इंफेक्शन से बचे रहेंगे आइए जानते हैं और विस्तार के साथ में............
सबसे पहले गले और फेफड़ों के इन्फेक्शन के लिए, इस प्रकार का कोई भी इन्फेक्शन होने पर आप गुड़ तुलसी की चाय बनाकर पीजिये बहुत जल्दी आराम मिलेगा ,
गले में खराश है खांसी हो रही है उस स्थिति में अदरक के रस को गुड़ डालकर थोड़ा सा गर्म गले और दिन में दो बार सेवन करें, आपकी यह समस्या तुरंत दूर हो जाएगी ,
-सांस के रोगियों को सर्दी के मौसम में बहुत समस्या होती है यदि आप गुड में बराबर मात्रा में सरसों का तेल मिलाकर के उसका नियमित सेवन करेंगे तो निश्चित तौर पर आपको सांस से संबंधित कोई भी समस्या नहीं होगी,-
इस मौसम में दमा बहुत तकलीफ देता है तो अस्थमा के रोगी काली तिल को पीस ले और उस में गुड़ मिलाकर के उनके लड्डू बना ले और इस लड्डू का दिन में दो बार जरूर सेवन करें,
अस्थमा की जो समस्या इस मौसम में ज्यादा सर उठाती है वह बिल्कुल भी आपको तकलीफ नहीं देगी आसानी से आप सर्दियों के मौसम का मज़ा ले पायंगे , धन्यवाद।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें