बच्चों की सर्दी खांसी के लिए बेहतरीन घरेलू उपाय
बच्चों की सर्दी खांसी के लिए बेहतरीन घरेलू उपाय
आज के वीडियो में बच्चों की सर्दी, खांसी ,कफ की समस्या के लिए आपको बताएंगे कुछ बेहद कामयाब और बहुत आसान घरेलू नुस्खे, जिनकी मदद से आप तुरंत बच्चों की सर्दी खांसी में राहत दे पाएंगे, सर्दियों के मौसम में अक्सर बच्चों के साथ में सर्दी ,खांसी की समस्या हो जाती है इसी समस्या के लिए हम लाए हैं कुछ बेहद कामयाब घरेलू उपाय जो कि काफी प्राचीन समय से हमारी दादी, नानी द्वारा उपयोग किए जा रहे हैं और जो हर बार कामयाब रहते हैं आज ऐसे ही कुछ उपाय के बारे में आपको बताएंगे , इनकी की मदद से आप भी बच्चों की सर्दी खांसी को घर पर ही ठीक कर पाएंगे ,तो आइए जानते हैं विस्तार से इनके बारे में.........
बच्चों की छाती से जमा हुआ कफ निकालने के लिए सबसे लाजवाब है पुदीने का तेल गर्म पानी में दो बूंद पुदीने की तेल डालकर के बच्चे को उसकी भाप दें इसकी मदद से बच्चे का जमा हुआ कफ बहुत जल्दी निकल जाता है,
इसके अलावा तिल के तेल में एक कली लहसुन की डालकर उसको तेज गर्म करें गुनगुना रह जाने पर बच्चे की पीठ की मसाज करें इससे भी कफ को गलाने में बहुत आसानी होती है,
इसके अलावा लहसुन की एक कली को अजवाइन के साथ भून लीजिए इसको कपड़े में बांधकर बच्चे को सूखने के लिए दीजिए इससे बंद नाक बहुत जल्दी खुल जाता है और छाती में जमा कफ आसानी से निकलने लगता है,
आंवला और गिलोय का जूस 2 टेबल स्पून मिलाकर के बच्चे को पिलाई है इससे किसी भी तरीके का इन्फेक्शन कुछ समय में ही दूर हो जाता है,
सर्दी खांसी से राहत के लिए आधे कप पानी में थोड़ी सी मुलेठी डालकर उबाले जब पानी आधा रह जाए तब इसमें एक चुटकी दालचीनी पाउडर डालकर हल्का गुनगुना बच्चे को दिन में दो तीन बार पिला दे, सर्दी खांसी से तुरंत छुटकारा मिल जाता है ,
कफ और बलगम के लिए तुलसी के पत्ते और छोटा सा अदरक का टुकड़ा एक कप पानी में उबालिये है आधा रह जाने पर इसमें थोड़ी मात्रा में शहद मिलाकर बच्चे को दीजिए इस उपाय से भी कॉफ बहुत जल्दी निकल जाता है और सर्दी खांसी जुखाम में बहुत फायदा होता है इनमें से कोई सा भी उपाय आप उपयोग कर सकते हैं बच्चों की किसी भी प्रकार की खांसी सर्दी की समस्या होने पर आपको तुरंत राहत देने वाले हैं यह सारे नुस्खे, धन्यवाद।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें