bhindi powder prachin ayurveda / बिना बीज का भिंडी पाउडर

धातु रोग में रोगी की पाचन शक्ति अत्यंत कमजोर हो जाती है ,जिसकी वजह से यदि वह कोई भी गर्म तासीर का या भारी खाना खाता है, तो उसके पेट में कब्ज की समस्या, गैस बनने की समस्या और गर्मी बढ़ने की समस्या हो जाती है. ऐसी स्थिति में यदि आप भिंडी पाउडर के साथ में भिंडी का बीज भी खायंगे तो आपके अंदर कब्ज की समस्या और ज्यादा हो जाएगी और यदि आपको कब्ज की समस्या होती है ,तो निश्चित तौर पर आपके पेट में गर्मी बढ़ेगी और आपका धातु स्त्राव , धात का गिरना तेज हो जाएगा, आपकी धात की समस्या और भी बढ़ जाएगी ,यदि कहीं पर भी भिंडी पाउडर बीज के साथ या सहित मिलाकर बनाया जाता है,  तो उस पाउडर को खाने से आपको केवल और केवल नुकसान होगा ,हमेशा ध्यान रखें यदि भिंडी पाउडर का उपयोग आप धातु रोग के इलाज के लिए कर रहे तो कभी भी भिंडी का बीज भिंडी पाउडर बनाने में इस्तेमाल नहीं होना चाहिए, हमेशा भिंडी पाउडर को भिंडी का बीज निकालकर के ही बनाना चाहिए। और यदि कही से आप बना हुआ भिंडी का पाउडर खरीदते है तो हमेशा ये देख कर खरीदे की निर्माता ने भिंडी पाउडर बीज सहित नहीं बनाया हो , धातु रोग से छुटकारा पाने के लिए ये अति आवश्यक है। यदि किसी प्रकार की कोई परेशानी हो तो आप हमसे संपर्क कर सकते है जो की पूरी तरह से निशुल्क है। प्राचीन आयुर्वेदा - मोबाइल ,9584915022 

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

bhindi powder/bhindi powder online/असली भिंडी पाउडर/

पेशाब में चिपचिपा पानी निकलना हमेशा के लिए बंद करें