दाद,खाज,खुजली का सबसे आसान घरेलू उपाय
दाद,खाज,खुजली का सबसे आसान घरेलू उपाय
आज के वीडियो में दाद -खाज और खुजली की समस्या का बेहद आसान घरेलू उपाय आपको बताएंगे जाड़े के मौसम में खुजली की बीमारी सामान्य बात है अधिकतर लोगों को खुजली, दाद और खाज की समस्या हो जाती है आज आपको इसी के कुछ बेहद आसान लेकिन बहुत कारगर उपाय आपको इस वीडियो में बतायंगे , आइए जानते हैं विस्तार से.....
दाद खाज और खुजली का रामबाण घरेलू उपाय है अजवाइन ,अजवाइन का हर घर में उपयोग होता है अजवाइन दाद, खाज ,खुजली के लिए एक बेहतरीन घरेलू औषधि है किसी भी प्रकार की दाद हो या कोई इंफेक्शन हो उस सभी में आप इसका प्रयोग जरूर करें, तुरंत आप को फायदा मिलेगा, अजवायन के फूल को एक गिलास पानी में डालकर उबालिये , ठंडा होने के बाद दिन में कम से कम 4 बार इनफेक्टेड जगह पर लगाए, खुजली वाले स्थान पर इसका प्रयोग करें 2 दिन के अंदर अंदर आप की खुजली में पूर्णता आराम मिल जाएगा,
एक और बहुत ही ज्यादा पक्का उपाय है दाद खाज के लिए इसमें जिन लोगों को यह समस्या ज्यादा होती हो या पुरानी हो उनके लिए ये उपाय बहुत कारगर है पुरानी से पुरानी या बार-बार होने वाली दाद खाज खुजली हो उस स्थिति में आप इसका प्रयोग करें 100% आप इस समस्या से पूरी तरीके से मुक्त हो जाएगी, इसके लिए सबसे पहले आपको चाहिए होगा एक टेबलस्पून चंदन के तेल को एक चम्मच तुलसी के रस में मिलाकर एलोवेरा के जेल में खुजली पर लगा ले तीनों को मिलाकर के पुरानी दाद खाज खुजली पर लगाएं दिन में दो बार इसका प्रयोग करें, पूरी तरीके से आपकी दाद खाज खुजली जड़ से खत्म हो जाएगी ,
इसके अलावा चंदन को सीधा भी खुजली पर लगा सकते हैं नीम बहुत उपयोगी है इस समस्या के लिए नीम के तेल का उपयोग करें, पिपरमेंट का तेल भी खुजली के लिए बहुत कारगर दवा है इसको नारियल तेल के साथ मिलाकर के खुजली पर लगाए , एप्पल साइडर विनेगर को 1 टेबलस्पून एक गिलास पानी में मिलाकर के खुजली पर लगाएं दिन में दो तीन बार इसका प्रयोग करें बहुत आराम मिलेगा, निम्बू भी खुजली के लिए रामबाण है नींबू के रस को खुजली पर सीधे लगा कर उपयोग करें, बेकिंग सोडा भी बहुत कारगर उपाय है इसका भी आप दाद खाज खुजली पर प्रयोग कर सकते हैं सारे घरेलू उपाय हैं जिनकी मदद से आप खुजली को पूरी तरीके से ठीक कर सकते तो जरूर उपयोग करें, धन्यवाद।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें