महिलाओं में सफेद पानी का आना, एक खुराक में बंद करने का घरेलू उपाय



महिलाओं में सफेद पानी का आना,

 एक खुराक में बंद करने का घरेलू उपाय.




आज के वीडियो में हम बात करेंगे महिलाओं की एक बहुत ही सामान्य समस्या सफेद पानी का आना और आपको बताएंगे इसका कारगर घरेलू उपाय जिसकी मदद से आप इस समस्या को जड़ से खत्म कर पाएंगे तो आइए जानते हैं विस्तार से..... 
वाइट डिस्चार्ज या वेजाइनल डिसचार्ज के अनुभव से लगभग सारी महिलाएं गुजरती है लेकिन अधिकतर को यह नहीं पता होता है कि सफेद पानी का आना आपके शरीर को स्वस्थ रखने के लिए बेहद जरूरी होता है इसके अलावा कई बार सफेद पानी कुछ स्वास्थ्य संबंधित सूचना भी लेकर आता है जिस पर अक्सर महिलाओं का ध्यान नहीं जाता है वाइट डिस्चार्ज एक सामान्य बात है इसके लिए ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं होती है इसमें महिलाओं का रीप्रोडक्टिव सिस्टम स्वस्थ रहता है सफ़ेद पानी  के जरिए ही बैक्टीरिया और डेड सेल्स सही से बाहर निकल पाती है इसके लिए ही जरूरी होता है सफेद पानी का आना  यदि सफेद पानी का रंग मिल्की व्हाइट होता है और इसमें किसी भी तरीके की इस स्मैल नहीं आती है तब तो आप का सफेद पानी निकलना स्वास्थ्यप्रद होता है लेकिन यदि सफेद पानी का मटमैला हो जाता है और इसमें बदबू भी आने लगती है तो आपको इस पर ध्यान देने की जरूरत है और यदि सफेद पानी हरे रंग और ब्राउन रंग का हो तो यह संक्रमण की निशानी है उस स्थिति में आपको फंगस या  एसटीडी होने की संभावना हो सकती है तब आपको जरूरी है क्या आप उपचार की और  जल्दी ध्यान दें प्रेगनेंसी में यदि 2 टी स्पून डिसचार्ज रेगुलर होता है तो नॉर्मल है इसमें कोई भी समस्या नहीं है यदि आप ब्रेस्टफीडिंग कर रही है तो भी डिस्चार्ज ज्यादा होता है प्रेग्नेंसी के समय ज्यादा डिस्चार्ज होना सामान्य ही होता है ,

सफेद पानी को बंद करने का सबसे कारगर उपाय है भिंडी इसके लिए रोज सुबह खाली पेट ३-4 भिंडी कच्ची चबा चबा कर खाने से सफेद पानी बहुत जल्दी बंद हो जाता है यदि आप कच्ची भिंडी ना खा पाए उसी स्थिति में एक गिलास पानी में ८-10 कच्ची भिंडी उबालकर उस का सूप पी सकते हैं यदि यह भी ना ले पाए तब आप भिंडी का पाउडर दूध के साथ में दिन में तीन बार खाइए पहले ही दिन आपको आराम मिल जाएगा,भिंडी पाउडर को दही के साथ में भी खा सकते हैं यह सफेद पानी को बंद करने का बहुत तीव्र उपाय है इसके अलावा करौंदा भी बहुत कारगर है सफेद पानी की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए  करौंदा के पाउडर को शहद में मिलाकर दिन में दो बार लीजिए तत्काल आपको सफेद पानी में फायदा मिल जाएगा, अनार भी सफेद पानी की समस्या के लिए कारगर उपाय है  अनार के बीज  चबा चबा कर के रोज दिन में दो बार खाइये , सफेद पानी की समस्या जड़ से खत्म हो जाएगी अनार के पत्तों को पीसकर पेस्ट बनाकर  1 टेबलस्पून सेवन करने से भी बहुत फायदा मिलता है ,तुलसी भी बहुत कारगर है सफेद paani के लिए 1 टेबलस्पून तुलसी के पत्तों का रस एक टेबल स्पून शहद में मिलाकर के सुबह खाली पेट लेने से सफेद पानी की समस्या पूरी तरीके से खत्म कर देती है,
 यह सभी आसान घरेलू उपाय है और बेहद कारगर है यदि आप किसी संक्रमण से ग्रसित है उस स्थिति में आप जीरे को  सुबह-सुबह खाइए संक्रमण पूरी तरीके से खत्म हो जाएगा यदि आपको संक्रमण, एसटीडी या यीस्ट इंफेक्शन की वजह से सफेद पानी की शिकायत है, धन्यवाद।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

bhindi powder/bhindi powder online/असली भिंडी पाउडर/

पेशाब में चिपचिपा पानी निकलना हमेशा के लिए बंद करें